राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के डिजाइन की कई तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर राज्य की जनता के साथ साझा की हैं. अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए हिसार में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट हिसार में करीब 7,200 एकड़ में बन रहा है. सरकार की कोशिश है कि इस एयरपोर्ट को 1 नवंबर तक चालू कर दिया जाए. क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हिसार से नौ रूटों पर विभिन्न राज्यों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाए. यहां 3 हजार एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब भी विकसित किया जाएगा.
साल के अंत तक हिसार एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान उतारने की योजना है. इस एयरपोर्ट के बनने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही यह एयरपोर्ट हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. आजादी के 70 साल बाद भी हरियाणा में एक भी रजिस्टर्ड एयरपोर्ट नहीं था, लेकिन हिसार एयरपोर्ट के चालू होते ही हरियाणा को अपना पहला सबसे बड़ा एयरपोर्ट मिल जाएगा.
हिसार एयरपोर्ट पर 23 मीटर चौड़ा टैक्सी-वे, पार्किंग स्टैंड, फायर स्टेशन समेत टैक्सी स्टैंड व रनवे का निर्माण भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जा रहा है. आधुनिक तकनीक की लाइटें लगाई जा रही हैं। इससे रात में भी हवाई जहाज उतर सकते थे. नई तकनीक से एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा. दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर रनवे की लंबाई 9,000 से 12,000 फीट के बीच है. हिसार एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 10 हजार फीट है.