Aditi Rao Hydari का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा होगा, रेड कार्पेट पर Sunflower बनकर उतरीं
76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा कायम है. हाल ही में अदिति राव हैदरी भी कान के रेड कार्पेट पर पहुंची और अपने फर्स्ट लुक से हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं दूसरे लुक में भी वह कम हसीन नहीं लग रही हैं.
  • Reported By :Toshi Shah
  • Updated on: 26/May, 2023
  • 1/5
    सोर्स- Instagram

    अदिति ने एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर सनशाइन येलो गाउन पहना हुआ था.

  • 2/5
    सोर्स- Instagram

    जिसमें ग्रैंड येलो फ्रिल्स एक पंखुड़ी के आकार में एक दूसरे को ओवरलैप कर रहे थे.

  • 3/5
    सोर्स- Instagram

    वेस्टलाइन तक दी गई बढ़िया फिटिंग उनकी फिगर को हाईलाइट कर रहा था.

  • 4/5
    सोर्स- Instagram

    वहीं फ्रंट पर इस स्कर्ट की हाई-लो एसिमिट्रिकल हेमलाइन उन्हें सिंड्रेला जैसा लुक दे रही थी.

  • 5/5
    सोर्स- Instagram

    अदिति ने गोल्ड ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग, और मल्टीकलर स्ट्रैपी हाई हील्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved