चित्रांगदा सिंह को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 18 साल हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने साल 2005 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' थी.
18 सालों के करियर में चित्रांगदा सिंह के हिस्से में गिनी चुनी फिल्में ही आईं, जिनमें ज्यादातर मूवीज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं.
एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म 'कल: यस्टरडे एंड टुमारो' भी बुरी तरह पिट गई थी. इसके अलावा सॉरी भाई (2008), इनकार (2013), आई मी और मैं (2013), मुन्ना माइकल (2017) , बाजार (2018) सभी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई.
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले चित्रांगदा सिंह शादी कर चुकी थीं. शादी के बाद वो हीरोइन बनने के सफर पर निकली थीं, जिसका असर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ पर पड़ा.
साल 2005 में बॉलीवुड डेब्यू से पहले चित्रांगदा ने साल 2001 में भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी. लेकिन शादी के 13 साल बाद 2014 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों ने तलाक ले लिया था.