नासिर-जुनैद मौत मामले में 8 आरोपियों की तस्वीरें जारी, मोनू मानेसर इनमें शामिल नहीं

    नासिर-जुनैद मौत मामले में राजस्थान पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना में कुल 9 आरोपी शामिल थे। जिसमें 8 की तस्वीरें जारी की गई हैं। इसके साथ ही इन 9 आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 8 आरोपी अभी फरार हैं।

    नासिर-जुनैद मौत मामले में राजस्थान पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना में कुल 9 आरोपी शामिल थे। जिसमें 8 की तस्वीरें जारी की गई हैं। इसके साथ ही इन 9 आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी 8 आरोपी अभी फरार हैं।

     

    खास बात यह है कि पुलिस द्वारा जारी की गई तस्वीरों में गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर नजर नहीं आ रहे हैं. राजस्थान पुलिस ने बताया कि आरोपी रिंकू सैनी को भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ में 8 आरोपियों की पहचान हो गई है। इसके बाद हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की गई. इन आरोपियों में अनिल और श्रीकांत नूंह के रहने वाले हैं, जबकि कालू कैथल का, मोनू राणा भिवानी का, विकास जींद का, शशिकांत करनाल का और गोगी भिवानी का रहने वाला है.

    मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू संगठन

    आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को इस घटना घटना का प्रमुख आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू संगठनों ने महापंचायत बुलाई । जिसमें ऐलान किया गया कि मोनू मानेसर की कोई गलती नहीं है, उसे फंसाया जा रहा है. इतना ही नहीं, महापंचायत में मोनू को गौरक्षक के साथ-साथ हिंदू गौरव भी बताया गया। इस महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों के लोग शामिल हैं. साथ ही महापंचायत की ओर से मांग की गई कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।