Google: Pixel 7a और Pixel 7 में से कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए सही... देखिए कंपेरिजन

    Pixel 7a और Pixel 7 दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और डिजाइन एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इन दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन खरीदना सही रहेगा? अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है तो, एक बार इस खबर को पढ़ लें..

    Google: Pixel 7a और Pixel 7 में से कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए सही... देखिए कंपेरिजन

    Google ने Pixel 7a नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो इस समय सुर्खियों में है. आज इस स्मार्टफोन की तुलना Google कंपनी Pixel 7 से करने जा रही है जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था. दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और डिजाइन एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इन दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन खरीदना सही रहेगा? अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है तो एक बार इस खबर को पढ़ लें..

    Pixel 7a और Pixel 7 दोनों की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है. बता दें कि Pixel 7a फोन भारत में Flipkart के जरिए 43,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है. वहीं, Pixel 7 प्लेटफॉर्म पर आप इसे 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Google के दोनों 5G फोन की कीमत में 6,000 रुपये का अंतर है. हालाँकि, HDFC बैंक कार्डधारक Pixel 7a को 39,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं.

    किसे खरीदना चाहिए?

    दोनों फोन के बीच 6,000 रुपये का अंतर है, जो कई लोगों के लिए बहुत बड़ी रकम हैय देखिए, अगर आप बहुत अधिक खर्च नहीं करना चाहते हैं और Pixel 7 जैसा अनुभव वाला एक प्रीमियम फोन चाहते हैं, तो आप Pixel 7a खरीद सकते है, लेकिन, अगर आप बेहतर फीचर्स और थोड़े बेहतर अनुभव के साथ जाना चाहते हैं तो आप Pixel 7 खरीदने पर विचार कर सकते हैं. दोनों की परफॉर्मेंस लगभग एक जैसी है.यदि आपका बजट थोड़ा कम हो तो  आपके लिए Pixel 7a काफी अच्छा रहने वाला है.

    ये है दोनों के शानदार फीचर्स 

    -Google के ये दोनों स्मार्टफोन 5जी फोन है. साथ ही आपको कमोबेश एक जैसा परफॉर्मेंस मिलेगा क्योंकि दोनों एक ही चिप पर काम करते हैं. आपको 3 साल का कोर Android OS और दोनों पर 5 साल का सुरक्षा अपडेट मिलता है.

    -Pixel 7a में 18W वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,385mAh की बैटरी है, जबकि Pixel 7 में 20W वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,355mAh की बैटरी है.

    -Pixel 7a में फ्लैगशिप Pixel फोन की तुलना में थोड़ी छोटी स्क्रीन है. Pixel 7a फोन में 6.1-इंच 90Hz FHD डिस्प्ले है, जबकि Pixel 7 में 6.3इंच FHD 90Hz पैनल है.