बसंत के मौसम में घूमने का है प्लान, तो ये है खूबसूरत 6 जगहें जहां बीता सकते हैं बेहतरीन छुट्टियां

    भारत के अधिकांश स्थानों पर सर्दी धीरे-धीरे समाप्त हो रही है और वसंत ऋतु का आगमन हो चुका है. भारत में सर्दी और गर्मी के बीच के मौसम को वसंत कहा जाता है। ऐसे में लोग अक्सर गर्मी का मौसम आने से पहले ही घूमने का प्लान बना लेते हैं क्योंकि बसंत का मौसम ज्यादा समय तक नहीं रहता है. अगर आप भी बसंत के मौसम में घूमना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहें बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट रहेंगी. इन जगहों में से आप अपने हिसाब से जगह चुन सकते हैं कि आप मौसम का मजा लेने जाना चाहते हैं या खिले हुए फूलों को देखने.

    कश्मीर

    धरती पर स्वर्ग के रूप में प्रसिद्ध, कश्मीर का मौसम वसंत ऋतु (मार्च से मई की शुरुआत तक) के दौरान बहुत अच्छा होता है। इस दौरान आप कश्मीर के साथ-साथ श्रीनगर के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में खिले ट्यूलिप से आपका दिल जीत लेंगे.

    मुन्नार (केरल)

    अपने चाय के बागानों और हरी-भरी हरियाली के लिए प्रसिद्ध मुन्नार वसंत ऋतु के दौरान स्वर्ग में बदल जाता है। इस मौसम में यहां का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। आप यहां पहाड़ों के साथ-साथ हरियाली का भी आनंद ले सकते हैं.

    शिलांग (मेघालय)

    पूर्वी स्कॉटलैंड के नाम से मशहूर शिलांग में वसंत ऋतु बहुत सुहावनी होती है। जब यहां रोडोडेंड्रोन और ऑर्किड के फूल खिलते हैं तो पूरा शहर बहुत सुंदर दिखता है.

    कूर्ग (कर्नाटक)

    भारत का स्कॉटलैंड कहा जाने वाला कूर्ग अपने कॉफी बागानों और धुंध भरी पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। वसंत के दौरान यहां की पहाड़ियां कॉफी के फूलों की सुगंध और कॉफी की झाड़ियों पर लगे सफेद फूलों से खूबसूरत दिखती हैं।

    गुलमर्ग (कश्मीर)

    अप्रैल से जून के आसपास गुलमर्ग आना चाहिए. यह वह मौसम है जब यात्रियों को हरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलते हैं. वसंत ऋतु में, बर्फ पिघलने लगती है, जिससे रंग-बिरंगे फूलों का कालीन दिखाई देने लगता है.

    ऊटी (तमिलनाडु)

    नीलगिरि पहाड़ियों में बसा ऊटी एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जो अपने अच्छे मौसम और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। वसंत ऋतु में यहां की वनस्पति बगीचों को रंगों से भर देती है जिसमें रोडोडेंड्रोन, ऑर्किड और गुलाब जैसे फूल पूरी तरह खिलते हैं.

    काशी को 14 हजार करोड़ की सौगात, 36 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पन; हर तरफ मोदी-मोदी की गूंज