जॉब सर्चिंग ऐप Linkedin पर अब खेल पाएंगे गेम्स, जल्द होगा शानदार फीचर रोलआउट

    Play Games On Linkedin 

    देश-विदेश में लिंकडिंग ऐप का इस्तेमाल जॉब सर्चिंग के लिए किया जाता है. लाखों यूजर्स इस ऐप पर एक्टिव हैं. माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली कंपनी लिंकडिंग को और भी अधिक मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने इसमें गेमिंग सेक्शन को जोड़ने का तय किया है. हालांकि कब तक इस सेक्शन को ऐप में पेश किया जाएगा फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कंपनी का कहना है कि वह ऐसे ही फीचर पर काम कर रही है. 

    ऐप चलाना होगा और भी शानदार

    टेक क्रंट की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जॉब सर्चिंग प्लेटफॉर्म पर गेमिंग सेक्शन को जोड़ने का विचार कर रही हैं. वहीं लिंकडिंग कंपनी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इस नए अपडेटेड फीचर पर काम किया जा रहा है. उनका कहना है कि इसकी लॉन्चिंग डेट पर कुछ कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है. बता दें कि यूजर्स के एक्सपीरिएंस को दोगुना करने के लिए कंपनी मजेदार गेम्स को जोड़ने वाली है.

    कौन सी गेम होंगी ऐप में शामिल

    कंपनी के प्रवक्ता द्वारा मिली  जानकारी के अनुसार ऐप में पज़ल पर आधारित गेम्स को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐप को थोड़ा मजेदार बनाने के लिए हम ऐप के साथ इस नए एक्सपीरिएंस को जोड़ रहे हैं.

    इन ऐप्स में पहले से ही मौजूद गेम्स

    मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक जैसे ऐप्स में अपने यूजर के ऐप चलाने के एक्सपीरिएंस को दोगुना करने के लिए गेमिंग फीचर पहले से ही मौजूद है. लेकिन अब ऐसा ही फीचर जल्द ही ऑनलाइन जॉब सर्चिंग प्लेटफॉर्म लिंकडिंग में भी पेश होने वाला है.

    यह भी पढ़े: Poco कंपनी लॉन्च करने जा रही है अपना पहला टैबलेट, जानें क्या होंगी खूबियां