PM Modi Bhutan Visit: दो दिवसीय भूटान दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

    PM Modi Bhutan Visit: दो दिवसीय भूटान दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

    PM Modi Bhutan Visit

    नई दिल्ली.
    पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो दिवसीय दौरे पर पड़ोसी मुल्क भूटान (Bhutan) गए हुए थे. अब वो राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इससे जुड़ी तस्वीर साझा की है.  



    भारत-भूटान हमेशा भरोसेमंद मित्र और भागीदार रहेंगे- PM MODI

    प्रधानमंत्री मोदी  (PM Modi) सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, " मैं भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक द्वारा दिल्ली के लिए रवाना करते समय एयरपोर्ट पर आने के विशेष भाव से सम्मानित महसूस कर रहा हूं.  भूटान यात्रा बहुत ही खास रही. इस दौरान भूटान के राजा, प्रधानमंत्री और अन्य कई सम्मानित लोगों के साथ मिलने का मौका मिला. हमारी बातचीत दोनों देशों की मित्रता में और भी ज्यादा मजबूती लाएगी. ऑर्डर ऑफ द ड्रूक ग्यालपो से सम्मानित होने के लिए और भूटान के लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के बहुत आभारी हूं. दोनों देश हमेशा भरोसेमंद मित्र और भागीदार रहेंगे. " 

    भारत और भूटान को साझी विरासत का हिस्सा बताया

    बता दें पीएम नरेंद्र मोदी  (PM Modi)  22 मार्च को राजकीय दौरे प भूटान (PM Modi Bhutan visit) गए थे. प्रधानमंत्री ने भारत और भूटान को साझी विरासत का हिस्सा बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था,  ' भारत और भूटान एक साझी विरासत का हिस्सा है. भारत भगवान बुद्ध की तपोस्थली है, उनकी भूमि है. इसी भूमि पर भगवान बुद्ध को बोध प्राप्त हुआ. उन्होंने उन शिक्षाओं का आत्मसात किया और संरक्षित किया. '

    यह भी पढ़ें-  PM Modi Bhutan visit: दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, भारत और भूटान को बताया साझी विरासत