PM मोदी ने मुंबई को दी 40 करोड़ की सौगात...दो मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन, प्रधानमंत्री ने यात्रियों से की बातचीत

    जब पीएम मोदी मेट्रो की यात्रा करने के लिए निकले तो वहां आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और प्रधानमंत्री मोदी ने भीड़ का अभिवादन करते हुए लोगों के सामने हाथ हिलाया.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के बाद मुंबई में विकास की बौछार कर दी है, बता दें कि मुंबईकरों को 40 करोड़ रुपये की सौगात दी है. पीएम मोदी ने मुंबई में मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया है. इसके बाद पीएम ने मेट्रो में लोगों के साथ बैठकर सफर भी किया.

    पीएम मोदी ने लोगों का किया उद्घाटन

    जब पीएम मोदी मेट्रो की यात्रा करने के लिए निकले तो वहां आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और प्रधानमंत्री मोदी ने भीड़ का अभिवादन करते हुए लोगों के सामने हाथ हिलाया और लोगों ने भी उसे स्वीकार किया. मेट्रो में सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने यात्रियों से बातचीत भी की.

    पीएम मोदी से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव

    पीएम मोदी से बातचीत के दौरान युवा काफी उत्साहित भी दिखें, प्रधानमंत्री का ये जो भावनात्मक जुड़ाव है ये उनको और ज्यादा लोगों लोकप्रिय बनाता है. तस्वीरों में साफतौर से देखा जा सकता है कि जब लोग पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं तो वह काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

    इस वर्ष होंगे 9 राज्यों में चुनाव

    इस सौगात के बीच बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. जहां इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी भी एक्शन मोड में आ गई है और लोगों के बीच में जाकर उसने संपर्क साधना शुरू कर दिया है.