छात्र-छात्राओं को पीएम मोदी ने दी सीख, बोले- नक़ल से नहीं चलती जिंदगी'

    पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे, यह प्रोग्राम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे  से शुरू हुआ.

    Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी हमेशा अपने अलग रूप और जनता से कनेक्ट होने के अलग-अलग तरीकों के कारण जाने जाते हैं. पीएम मोदी अपना एक ऐसा ही कार्यक्रम स्कूली छात्रों के साथ भी हर वर्ष करते हैं. बोर्ड परीक्षा देने जा रहें छात्रों के साथ पीएम मोदी का ये संवाद एक बहुत भी बेहतरीन पहल के रूप में भी मन जाता हैं. 

    पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे, यह प्रोग्राम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे  से शुरू हुआ. पीएम मोदी ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिया और साथ ही उनको परीक्षा के साथ-साथ जीवन जीने के 'गुर' भी सिखाए। 

    नक़ल से ज़िंदगी नहीं चलती: पीएम मोदी 

    पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं।

    ये जो मूल्यों में बदलाव आया है ये सामज के लिए खतरनाक है। अब जिंदगी बदल चुकी है जगत बहुत बदल चुका है। आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है.'

    काम से थकान नहीं बल्कि संतोष होता है: पीएम मोदी 

    पीएम मोदी ने जीवन की शिक्षा देते हुए कहा कि, 'हमे सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है।'

    'खुद को किसी से कम न आंकें': पीएम मोदी 

    पीएम मोदी ने कहा कि,' कभी कभी होता है कि आलोचना करने वाला कौन है ये महत्वपूर्ण होता है। जो अपना है वे कहता है तो आप उसे सकारात्मक लेते हैं लेकिन जो आपको पसंद नहीं है वे कहता है तो आपको गुस्सा आता है। आलोचना करने वाले आदतन करते रहते हैं तो उसे एक बक्से में डाल दीजिए क्योंकि उनका इरादा कुछ और है'