कतर के शासक शेख तमीम से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर हो रही चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर के अमीर यानी शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात कर रहे हैं. दोनों के बीच द्विपक्षीय और वैश्विAक मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

    कतर के शासक शेख तमीम से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर हो रही चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर के अमीर यानी शासक शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात कर रहे हैं. दोनों के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हो रही है. इसके बाद वो भारत रवाना हो जाएंगे.

    UAE के दो दिन के दौरे के बाद PM मोदी बुधवार (14 फरवरी) की रात कतर की राजधानी दोहा पहुंचे. दोहा एयरपोर्ट पर कतर के विदेश मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वो होटल पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.

    कतर के PM से बातचीत की

    एयरपोर्ट से निकलने के बाद PM मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ बैठक की. इस दौरान भारत-कतर के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा और वित्त क्षेत्रों में विस्तार पर चर्चा की. दोनों ने साथ डिनर किया.

    दूसरी बार कतर पहुंचे मोदी

    भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक- कतर के अमीर से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के रिश्तों पर बातचीत होगी. इस दौरान इन रिश्तों को मजबूत करने पर विचार किया जाएगा. प्रधानमंत्री की यह कतर की दूसरी यात्रा है. इसके पहले वो 2016 में दोहा पहुंचे थे. दोनों देशों के बीच इस वक्त करीब 20 अरब डॉलर का कारोबार होता है. कतर में करीब 8 लाख भारतीय रहते हैं और वो यहां के विकास में अहम रोल अदा कर रहे हैं.

    कतर ने रिहा किए 8 पूर्व नौसैनिक

    कतर ने हाल ही में भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को जेल से रिहा किया था. इन्हें कथित तौर पर जासूसी के आरोप में सजा-ए-मौत सुनाई गई थी. बाद में यह सजा कैद में तब्दील कर दी गई थी.

    पूर्व नौसैनिकों के मामले पर नजर रख रहे थे मोदी

    12 फरवरी को फॉरेन सेक्रेटरी विनय क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- कतर में भारत के पूर्व सैनिकों के मामले पर प्रधानमंत्री खुद भी नजर रख रहे थे. हम कतर की तरफ से उठाए गए कदम के लिए उनके शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारे पूर्व सैनिकों को रिहा कर दिया है.

    2048 तक लिक्विफाइड नैचुरल गैस कतर से खरीदेगा भारत

    भारत और कतर के बीच गैस को लेकर एक अहम समझौता हुआ है. 6 फरवरी को हुए इस समझौते के तहत भारत कतर से साल यह समझौता अगले 20 सालों के लिए हुआ है. और इसकी कुल लागत 78 अरब डॉलर की है. भारत की सबसे बड़ी LNG आयात करने वाली कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (PLL) ने कतर की सरकारी कंपनी कतर एनर्जी के साथ ये समझौता किया है. इस समझौते के तहत कतर हर साल भारत को 7.5 मिलियन टन गैस एक्सपोर्ट करेगा. इस गैस का इस्तेमाल बिजली, फर्टिलाइजर बनाने और इसे CNG में बदलने के लिए किया जाता है.