पापुआ न्यू गिनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम जेम्स मारेप ने पांव छू कर किया स्वागत

    मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी में करीब 14 आइलैंड्स के प्रमुखों से मीटिंग करेंगे. देर शाम पीएम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे.

    पापुआ न्यू गिनी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम जेम्स मारेप ने पांव छू कर किया स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शाम पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में मीटिंग के लिए पहुंचे. जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप पीएम मोदी की रिसिव करने के लिए मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पीएम मोदी करीब 14 आईलैंड्स के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. 
    इस दौरान पीएम मारेप ने पीएम मोदी के पांव छूकर उनका अभिवादन किया. जिसके बाद पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मनित किया गया. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय प्रधामंत्री ने पापुआ न्यू गिनी का दौरा किया हो. 

    सरकार ने परंपरा को तोड़ पीएम का ऐसा स्वागत किया

    मिली जानकारी के अनुसार पापुआ न्यू गिनी सरकार ने ऐसा पहली बार किया है कि वह किसी विदेशी गैस्ट को ऐसे रिसिव करने आए. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पापुआ न्यू गिनी सरकार ने यह फैसला अपनी परंपरा को साइड में रखते हुए लिया. 

    सूर्य अस्त के बाद नहीं रिसिव करते गैस्ट 

    मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी को देर शाम सूर्य अस्त के बाद रिसिव किया गया. मगर पापुआ न्यू गिनी में किसी भी गैस्ट को देर शाम रिसिव नहीं किया जाता है और ना ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. मगर पीएम मोदी के आने से पर पापुआ सरकार ने परंपरा के खिलाफ जाकर ऐसा किया.