पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा - 'सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए हैं'

    इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda),केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी मुख्यालय विस्तार के उद्घाटन के मौके पर पूजा-अर्चना की.

    पीएम मोदी (PM Modi) ने आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया. पीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों की जड़े हिल गई हैं. सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए हैं. हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया है.

    "हमारी पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मनाएगी"

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार के लिए देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. 2018 में जब मैं कार्यालय का उद्घाटन करने आया था तो मैंने कहा था कि इस कार्यालय की आत्मा हमारे कार्यकर्ता हैं. पीएम ने कहा कि इस कार्यालय का विस्तार सिर्फ एक भवन का विस्तार नहीं है, बल्कि यह हर भाजपा कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है. और आज से कुछ दिन बाद हमारी पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मनाएगी. 

    "उस पार्टी का नाम है बीजेपी"

    पीएम मोदी ने कहा कि परिवार के नियंत्रण वाली पार्टियों के बीच बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो युवाओं को खुली मैदान देती है. आज जिनके साथ माताओं बहनों का आशीर्वाद है, उस पार्टी का नाम बीजेपी है.  हमारा उद्देश्य भविष्य के आधुनिक भारत का निर्माण करना है.  हमें भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने होंगे. जिसके लिए हमारे पास आधुनिक संसाधन होने चाहिए.  हमें तीन बातों का ध्यान केंद्रित किया है. पहली पढ़ाई, दूसरी आधुनिकता और तीसरी दुनिया भर की अच्छी चीजों को आत्मसात करने की ताकत.

    "देश विरोधी ताकतों का भी सामना करना है"

    पीएम मोदी ने कहा कि जिले से हम पन्ना प्रमुख पहुंचे हैं. भाजपा ने राजनीति की सोच बदल दी है. भाजपा एक व्यवस्था है, एक विचार है, एक आंदोलन है. आगे पीएम ने कहा कि बीजेपी को जानने के लिए उसके स्वरूप को भी समझना जरूरी है.  तेलंगाना में भी लोगों का भरोसा सिर्फ बीजेपी पर है. भाजपा को अभी भी विदेशी ताकतों से लड़ना है.  जो देश के विरोधी है उनका सामना करना है.  मुझे विश्वास है कि आप (भाजपा कार्यकर्ता) इसी तरह देश की सेवा करते रहेंगे.