ऑस्ट्रेलिया में बोले PM मोदी, 'मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं...संबंध विश्वास पर आधारित'

    पीएम मोदी ने कहा कि, भारत-ऑस्ट्रेलिया (PM Modi in Australia) के संबंध T-20 मोड में आ गए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे मंदिरों पर हमले को लेकर कहा कि ये बर्दाशत नहीं किया जा सकता है.

    PM Modi in Sydney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज के द्विपक्षीय बैठक की. इसके बाद दोनों ही नेताओं ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों पर हो रहे हमले को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि, 'बैठक में इन हमलों को लेकर चर्चा की गई है. हम ऐसी हरकत को किसी भी तरह से बर्दाशत नहीं कर सकते हैं, जो दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचाए. 

    कड़ी कार्रवाई की जाएगी

    वहीं, पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज  (Anthony Albanese) ने आश्वासन दिया है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि, पीएम अल्बनीज से वह छठी बार मिल रहे हैं और ये साबिक करता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध कितने गहरे हैं. वहीं, इस कॉन्फ्रेंस के बाद पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले (David Hurley) से भी मुलाकात की. 

    T-20 मोड में  भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध

    पीएम मोदी ने कहा कि, भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध T-20 मोड में आ गए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम और क्रिकेट फैंस को इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए न्योता भी दिया. पीएम ने कहा कि, भारत में वर्ल्ड कप और दिवाली का त्योहार एक साथ मनाया जाएगा, तो मैं चाहता हूं कि पीएम अल्बनीज इस दौरान भारत आएं.'

    भारत दौरे का इंतजार कर रहे एंथनी

    मीडिया से बातचीत करते समय पीएम एंथनी अल्बनीज ने बताया कि उन्हें जी-20 समिट के लिए भारत दौरे का इंतजार है. उन्होंने कहा, 'इस साल जी-20 समिट (G-20 Summit) भारत में होगा और मुझे एक बार फिर पीएम मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा. मैं चाहता हूं कि दोनों देश उन सभी सेक्टर में भी एक साथ आगे बड़े जिसमें अब तक काम नहीं हुआ है.