Dahaad : 4 जून को नतीजा, 'INDI' की राहें अभी से क्यों जुदा?

     

    नई दिल्ली : पीएम मोदी का विजय रथ रोकने के लिए महीनों की कवायद के बाद INDI गठबंधन ने किसी तरह से सीटों का बंटवारा तो कर लिया है. लेकिन इन दलों के बीच आपस में ही किसी बात पर सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र अलग जारी किया, जबकि गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीआई और सीपीएम ने भी अपना-अपना घोषणापत्र अलग-अलग जारी किया है.

    ये दल देश चलाने और विकास के लिए किसी भी पॉलिसी पर ये एकमत नजर नहीं आ रहे हैं. ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली पर जहां कांग्रेस और डीएमके ने अपने घोषणा पत्र में चुप्पी साध रखी है. वहीं समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, सीपीएम और सीपीआई ने इसे बहाल करने का वादा किया है. साफ है कि नेता और नीति दोनों ही मामलों में ये दल एक राय नहीं बना पा रहे हैं.

    यह भी पढे़ं : IMF ने 2024 के लिए भारत का विकास अनुमान बढ़ाया, 6.5% से 6.8 फीसदी किया