PM Modi Aligarh Public Meeting: I.N.D.I गठबंधन की नज़र मंगलसूत्र पर?

    पीएम मोदी ने यूपी के अलीगढ़ में एक चुनावी सभी के दौरान विपक्षी महागठबंधन जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा इनकी नजरें माताओं और बहनों के मंगलसूत्र पर है.

    PM Modi on I.N.D.I Alliance

    अलीगढ़: लोकसभा चुनाव (LOk Sabha Election) अपने पूरे शबाब पर आ चुका है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आज अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन (I.N.D.I Alliance) पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इनकी नज़र आपकी कमाई पर है. महिलाओं के मंगलसूत्र पर है. माता-बहनों का सोना चुराने के लिए यह सर्वे कराना चाहते हैं..इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा पहले कश्मीर में दंगे होते थे.जवानों पर पत्थर फेंके जाते थे. लेकिन अब कश्मीर में पत्थरबाजी बंद हो गई है. पीएम मोदी अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा दंगे-हत्या सपा का ट्रेडमार्क था, लेकिन आज यूपी में अपराधियों की अपराध करने की हिम्मत नहीं होती है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ के चुनावी जनसभा में बोला, “जनता के धन और देश की संपत्ति की लूट को कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है. कांग्रेस माओवादी नीति को भारत में लागू करके देशवासियों की संपत्ति के साथ ही हमारी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर भी पंजा मारना चाहती है.

    अलीगढ़ के लोग भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर ताला लगा दिए 

    अलीगढ़ में पीएम मोदी ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि अलीगढ़ के मेरे भाई-बहनों ने सपा-कांग्रेस के परिवारवाद,  भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्ट्री पर ताला लगा दिया है. अलीगढ़ के मेरे परिवारजनों के जोश और उत्साह ने साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद उन्हें मंजूर नहीं. इस चुनाव में अलीगढ़ के मेरे परिवारजन कांग्रेस और इंडी गठबंधन की दुकान पर हमेशा के लिए ताला लगाने का मन बना चुके हैं. यहां जनसभा में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का मैं सिर झुकाकर वंदन करता हूं.“