कब और कौन सा फोन यूज़ करते है PM Modi, खुद बताए सारे राज़; 'नो टेक्नोलॉजी ज़ोन' का भी दिया सुझाव

    पीएम मोदी ने कम से कम मोबाइल यूज़ करने की सलाह देते हुए बताया कि,' मुझे कोई बता रहा था कि भारत में ऐवरेज लोग 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं, लेकिन जब....

    Pariksha Pe Charcha 2023 PM Modi: पीएम मोदी हमेशा अपने अलग रूप और जनता से कनेक्ट होने के अलग-अलग तरीकों के कारण जाने जाते हैं. पीएम मोदी अपना एक ऐसा ही कार्यक्रम स्कूली छात्रों के साथ भी हर वर्ष करते हैं. बोर्ड परीक्षा देने जा रहें छात्रों के साथ पीएम मोदी का ये संवाद एक बहुत भी बेहतरीन पहल के रूप में भी मन जाता हैं. 

    पीएम मोदी हर साल की तरह इस साल भी छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे, यह प्रोग्राम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे  से शुरू हुआ. पीएम मोदी ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिया और साथ ही उनको परीक्षा के साथ-साथ जीवन जीने के 'गुर' भी सिखाए। 

    इसी बीच जब किसी बच्चे ने फोन को लेकर सवाल किया तो पीएम मोदी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव को बताते हुए उन्हें कम से कम और काम से काम तक फोन यूज़ करने की सलाह दी. 

    पहले 20 मिनट और अब 6 घंटे स्क्रीन टाइम 

    पीएम मोदी ने कम से कम मोबाइल यूज़ करने की सलाह देते हुए बताया कि,' मुझे कोई बता रहा था कि भारत में ऐवरेज लोग 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं। जो इसका बिजनस करते हैं, उनके लिए तो खुशी की बात है। जब मोबाइल फोन पर टॉकटाइम होता था तो उस समय औसतन 20 मिनट स्क्रीन पर लगाते थे। 

    दिया खुद का उदाहरण 

    पीएम मोदी ने खुद का उदाहरण देतें हुए बच्चों से कहा कि,' हमें हमें सचेत रहना चाहिए कि कहीं हम मोबाइल के गुलाम तो नहीं बनते जा रहें हैं।'

    साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि,' आपने देखा होगा कि मेरे हाथ में कभी कोई मोबाइल फोन नहीं होता। कभी-कभार ही देखा होगा मेरे हाथ में मोबाइल। आपमें से तो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होगा किसी मेरे पास कौनसा मोबाइल हैं. लेकिन आपको ये समझना होगा कि मैंने क्यों अपने आपको संभालकर रखा हुआ है। जबकि मैं ऐक्टिव बहुत हूं, लेकिन मैंने मोबाइल यूज करने के लिए समय तय कर रखा है। उस समय के अलावा, मैं ज्यादा फोन यूज नहीं करता हूं।'.