× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
PM मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर, 50,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के कई जगहों का दौरा कर रहे है. इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने भोपाल से होते हुए बीना पहुंचकर रोड शो भी किया. इसके बाद मध्य प्रदेश के बीना में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान करीब 50,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस परियोजना के तहत बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स एवं राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं को शामिल किया गया हैं.

PM मोदी ने दी प्रदेश को 50,700 करोड़ की सौगात

इस दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश के कई जगहों का दौरा कर रहे है. इसके साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश में कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी है. पीएम मोदी मध्य प्रदेश के बीना शहर स्थित बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स समेत 50,700 करोड़ रुपए की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी है.

PM मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज करसते हुए कहा कि भारत की संस्कृति पर हमला करने वालों की नीति यह है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो. घमंडिया गढबंधन की नीयती है कि भारत को जिन विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों सालों से जोड़ा है, उन्हें तबाह कर दो. इसके आगे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई होलकर ने देश के कोने कोने में सामाजिक कार्य एवं नारी उत्थान के कार्य किए. ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन  संस्कारों को खत्म करना चाह रही है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved