विरोधी चाहे कितना भी बड़ा गठबंधन बना लें, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी का बयान उस समय में आया है, जब विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महा गठबंधन बना रही है. पार्टियों की लामबंदी को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने तकनीक की मदद से कई योजनाओं और अन्य खर्चों में घोटाले को खत्म कर दिया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से हो रही कार्रवाई से कुछ लोग नाराज है, लेकिन भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की लड़ाई से वह कभी पीछ नहीं हटने वाले है. भले ही उनके विरोधी कितना ही बड़ा गठबंधन बना लें. पीएम मोदी ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि मेरे विरोधी हमेशा हमारी सरकार की पिछले 9 वर्षों से बनी ईमानदार छवि को धूमिल करना चाहता है. लेकिन वे कभी अपनी इस साजिश में कामयाब नहीं हो पाएंगे.

    विपक्षी पार्टियों पर पीएम का तंज

    प्रधानमंत्री मोदी का बयान उस समय में आया है, जब विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए महा गठबंधन बना रही है. पार्टियों की लामबंदी को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने तकनीक की मदद से कई योजनाओं और अन्य खर्चों में घोटाले को खत्म कर दिया है. भ्रष्टाचारियों की इससे पॉकेट मनी बच गई है. ऐसे लोग अब गाली नहीं देंगे तो क्या करेंगे?

    सरकारी योजना से फर्जी लोगों के नाम हटाए: PM

    तकनीक के इस्तेमाल बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जन धन बैंक खाते, आधार से मोबाइल नंबर लीक, ऑनलाइन राशन देना जैसी कई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को बाहर कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी पहले की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में उन लोगों का भी नाम था जिनका कोई अस्तित्व नहीं था. उन्होंने कहा कि अब इस स्रोत हमारी सरकार ने रोक दिया है.