'कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी', भोपाल में PM मोदी का पार्टी पर वार

    पीएम मोदी बुधवार को चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे. इस दौरान PM मेगा रोड शो में पहुंचे. वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. बीमा कंपनी की टैगलाइन का इस्तेमाल कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लूट का आरोप लगाया है.

    'कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी', भोपाल में PM मोदी का पार्टी पर वार

    भोपाल (मध्य प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तीन सार्वजनिक रैलियां की और भोपाल में एक मेगा शो के साथ दिन का समापन करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) पर निशाना साधते हुए, पीएम मोदी ने भारतीय जीवन बीमा के नारे 'कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी' का हवाला देते हुए कांग्रेस पर 'लूट' करने का आरोप लगाया.

    PM मोदी ने कांग्रेस पर लगाया लूट का आरोप

    आपको बता दें कि पीएम ने कहा कि  "आज कांग्रेस का एक और छिपा हुआ एजेंडा सामने आ गया है. आज कांग्रेस ने कहा है कि वह विरासत कर लगाएगी. आपने कड़ी मेहनत करके और कठिनाइयों का सामना करके जो संपत्ति बचाई है, सरकार बनने के बाद कांग्रेस आपसे इसे लूट लेगी. कांग्रेस के लिए, यह 'कांग्रेस की लूट है, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी'. कांग्रेस भारत के सामाजिक मूल्यों और भारतीय समाज की भावनाओं से इतनी अलग हो गई है कि उन्हें पारिवारिक मूल्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.''

    सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

    छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने 'विरासत कर' जैसे कानून को लेकर कांग्रेस के सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि देशवासी अपनी संपत्ति अपने बच्चों को सौंपें. "शाही परिवार के राजकुमार के सलाहकार ने कहा है कि मध्यम वर्ग पर अधिक कर लगाया जाना चाहिए. अब यह लोग इससे एक कदम आगे बढ़ गए हैं, कांग्रेस का कहना है कि वह विरासत कर लगाएगी, और वह पर भी कर लगाएगी." प्रधानमंत्री ने कहा, ''माता-पिता से मिली विरासत. आपने अपनी मेहनत से जो संपत्ति अर्जित की है, वह आपके बच्चों को नहीं दी जाएगी.''  छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि विपक्षी दल ने हमेशा धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करने की योजना बनाई है.

    कांग्रेस के घोषणापत्र पर उठाए सवाल

    पीएम ने कहा कि "जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तो मैंने उसी दिन कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की मुहर है. जब संविधान बन रहा था तो बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में तय हुआ था कि आरक्षण नहीं होगा." भारत में धर्म के आधार पर, लेकिन वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने न तो इन महापुरुषों की बातों की परवाह की, न संविधान की पवित्रता की परवाह की और न ही बाबा साहब अंबेडकर की बातों की परवाह की.'' उन्होंने कहा कि "वर्षों पहले कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी. फिर कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई. कांग्रेस ने कहा कि एससी का कुछ हिस्सा चुराकर धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण एसटी और ओबीसी कोटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि 'कांग्रेस के कुशासन के कारण देश बर्बाद हुआ लेकिन बीजेपी आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.'

    यह भी पढ़े: INDIA गठबंधन का भविष्य बंगाल में TMC के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा- अभिषेक बनर्जी