Sydney: प्रधानमंत्री मोदी बोले- भारत के प्रति ऑस्ट्रेलिया प्रेम रखता है, पीएम एंथनी ने जवाब दिया- मोदी इज द बॉस

    ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी पीएम के साथ साथ हर प्रोग्राम में शामिल होंगे. वहीं, सिडनी के हैरिस पार्क का नाम बदल कर लिटिल इंडिया रखा

    ऑसट्रेलिया के सिडनी में कुछ देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय मूल के करीब 20 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठे हुए हैं. प्रोग्राम में पहुंची गाड़ियों पर मोदी एयरवेज व मोदी एक्सप्रेस नाम लिया गया है.

    वहीं, पीएम मोदी द्वारा संबोधित किए जाने से पहले एक पार्क में ऑसट्रेलिया सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोन किया गया है. पीएम मोदी के साथ उनके साभी कार्यक्रमों में ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी साथ करेंगे. वहीं, सिडनी के हैरिस पार्क का नाम बदल कर लिटिल इंडिया रखा दिया है. सारे प्रोग्राम पर ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियां तैनात की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. 

    पीएम मोदी के स्वागत में आसमान में लिखवाया गया Welcome Modi

    ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय पीएम का इतना भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा एरय-प्लेन की मदद से आसमान में Welcome Modi  लिखवाया गया. वहीं, पीएम मोदी को देखने पहुंचे लोगों को देख कर पीएम भावुक हो उठे. 

    राष्ट्रगान के बाद शुुरु किया गया कार्यक्रम

    पीएम मोदी जब स्टेडियम में पहुंचे तो, सबसे पहले भारत व ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया. इस दौरान सभी भारतीयों ने खड़े होकर दोनों देशों के लिए सम्मन व्यक्त किया. 

    दुनिया की सबसे बड़ी टैलेंट फैक्ट्री भारत

    पीएम मोदी बोले- भारत ने कोविड से लड़ने के लिए सबसे असरदार वैक्सीन बनाई. भारत मिल्क प्रोडक्शन के मामले में सबसे आगे है. भारत के टैलेंट को इगनोर नहीं किया जा सकता है. आज भारत सभी क्षेत्रों में समर्थ है. भारत आज के युग में डिजिटल रेवोल्यूशन का दूसरा नाम है. दुनिया की सबसे बड़ी टैलेंट फैक्ट्री भारत है.