भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया है. इधर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के नेताओं ने भी देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास तरीके से मनाने की तैयारी की है.
जन्मदिन के मौके पर PM मोदी IICC की देंगे सौगात
इसी संर्दभ में कल 17 सितंबर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार द्वारा निर्मित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (IICC) का उद्घाटन करने के लिए द्वारका पहुंचेंगे. उनके स्वागत लिए पश्चिमी दिल्ली से द्वारका तक को सजाया जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी द्वारा दिये जाने वाले भाषण को दिल्ली के सभी 14 जिला इकाईयों के बाजारों में एलईडी लगा कर दिल्लीवासियों के बीच पहुंचाने की भी तैयारी की जा रही है. इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली वासियों को एक नया मेट्रो स्टेशन भी समर्पित करेंगे.
225 एकड़ भूखंड पर बनी IICC भारत मंडपम से बड़ा
पीएम मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के द्वारका में 225 एकड़ के भूखंड पर बनने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. यह कन्वेंशन सेंटर G20 में होस्ट करने वाले भारत मंडपम से बड़ा होगा. इसे भारत की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. क्योंकि अगले दो दशकों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. IICC के पहले फेज में एक विश्व स्तरीय सम्मेलन केंद्र, दो प्रदर्शनी हॉल एवं 3,000 से ज्यादा कारों को समायोजित करने वाला एक पार्किंग सुविधा को भी शामिल किया गया है. इसका उद्घाटन करते हुए कल 17 सितंबर रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली वासियों को सौंपेंगे.