POCO C61 हुआ भारत में लॉन्च, कम कीमत में शानदार खूबियों से लैस

    POCO C61 launched in india

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने भारत में POCO C61 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन में स्टाइलिश डिजाइन पेश किया है. ग्राहक को बैक पैनल में सर्कुलर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है. आपको बता दे कि भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च हुए C51 वर्जन का अपडेटेड वर्जन के रुप में लॉन्च किया जाने वाला है. बता दें कि इस फोन को कम बजट में मार्केट में पेश किया गया है. आइए डिटेल में इस फोन के बारे में बताते हैं.

    POCO C61 price in india

    जैसा की बताया कि इस फोन को किफायती कीमत में कंपनी ने पेश किया है. एंट्री लेवल होने के कारण इसकी कीमत 7,000 रुपये तय कर रखी गई है. इस कीमत में ग्राहक को 12 जीबी रैम और कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं.  दो वेरिएंट ऑप्शन में ग्राहक इस डिवाइस की खरीदी कर सकते हैं. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज स्पेस और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस में इस फोन की खरीदी की जा सकती है. शुरुआती कीमत फोन की 7,499 रुपये होगी. जबकी टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये में पेश किया है. वहीं तीन कलर ऑप्शन इस स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते हैं. डायमंड डस्ट ब्लैक, ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन में उतारा गया है.

    POCO C61 के यह होंगे फीचर्स

    फीचर्स की अगर बात करें तो हैंडसेट में ग्राहक को 6.71 इंच के एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलने वाला है. इस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा. कंपनी ने प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन को पेश किया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी फोन काफी बेहतर होगा. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.

    इस बजट कीमत में ग्राहक को MediaTek Helio G36 प्रोसेसर, 6GB तक RAM इस रैम वेरिएंट को वर्चुअली एक्सपैंड किया जा सकता है. बैटरी पावर के तौर पर फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है. वहीं टाइप सी पोर्ट चार्जिंग स्पोर्ट डिवाइस में पेश किया गया है. Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 मिलने वाला है.

    कैमरा क्वालिटी भी शानदार रहने वाली है. बैक पैनल में poco c61 में ग्राहक को में 8MP का  AI डुअल कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के तौर पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

    यह भी पढ़े:  अब अपने करीबियों को भेजें अपनी फोटो स्टिकर वाला Holi का मैसेज, ऐसे करें डाउनलोड