Poco कंपनी लॉन्च करने जा रही है अपना पहला टैबलेट, जानें क्या होंगी खूबियां

    Poco Pad launching in india 

    अब तक आप सभी ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO के फोन्स पर ही गौर किया होगा. लेकिन कंपनी ने अब अपने इन कदमों को आगे बढ़ाते हुए टैबलेट का भी निर्माण किया है. दरअसल कंपनी अपने पहले टैबलेट को लॉन्च करने पर काम कर रही है. फिलहाल इस संबंध में आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन टेक जगत में इसे लेकर कई जानकारियां सामने आ रही है.

    Poco Pad Specifications In India

    • 12.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले
    • 144Hz रिफ्रेश रेट
    • 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस
    • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट
    • Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट ओएस का HyperOS का सपोर्ट
    • 50MP का मेन बैक कैमरा
    • 10,000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

    क्या कंपनी लॉन्च करेगी टैबलेट?

    फिलहाल कंपनी के टैबलेट को लेकर आधिकारीक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे लॉन्च करने की तैयारी कंपनी कर रही है. आपको बता दें कि यह अपकमिंग टैब Xiamoi Pad 6S का रिब्रांडेड वर्ज़न साबित हो सकता है. ऐसा हुआ तो इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स भी xiaomi पैड 6एस के साथ मेल खा सकते हैं.

    यह भी पढ़े: Find Instagram ID by Photo: इस ट्रिक के साथ आप आसानी से तस्वीर से सर्च कर पाएंगे सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट