× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
पुलिस के बाप को बुलाओ..., रेलवे स्टेशन पर टीसी ने किया महिला से अभद्र व्यवहार
पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, इस वीडियो में महिला को  कहते सुना जा सकता है कि मैंने एक टिकट बुक किया  है. जिसपर रेलवे कर्मचारी गुस्सा  करते हुए कहता है कि  टिकट दिखाओ और जाओ.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 16/Mar 2023

बेंग्लुरु में केआर पुरम रेलवे स्टेशन पर एक  टिकट चेकर से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है, जहां टीसी ने लड़की से अभद्र व्यवहार  किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि टिकट  को लेकर टिकेट चेकर लड़की के साथ  भिड़ंत हो गई. जिसके बाद  टीसी लड़की पर जोर-जोर से  चिलाने लगा. 

महिला पर भड़का टिकट  चेकर

जब मामला गर्माने लगा तो वहां पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया, तभी टीसी उनसे भी नाराज हो गया और आम लोगों पर भी चल्लाने लगा. वीडियो देखने पर मानो ऐसा लग रहा है कि टीसी  नशे की हालत में ड्युटी  कर रहा है. वीडियो वायरल होने  के बाद साउथ  वेस्टर्न रेलवे ने टीसी को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है. 

टीसी गुस्से में  बोला- टिकट दिखाओ और जाओ

पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, इस वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैंने एक टिकट बुक किया है. जिसपर रेलवे कर्मचारी गुस्सा करते हुए कहता है कि टिकट दिखाओ और जाओ, ये मेरा काम है. महिला ने आगे कहा कि मैं इतनी दूर से ऐसा ही नहीं सफर करके आई हूं. जिस पर टीसी भड़क जाता है और महिला कहती है कि आप पहले आराम से बात करिए. 

तुम पुलिस के बाप को बुलाओ

जब विवाद बढ़ते देख महिला ने कहा कि मैं  पुलिस को बुला रही हूं, इस पर टिकट चेकर चिल्लाते हुए कहता है कि तुम पुलिस के बाप को बुलाओ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved