Land For Job Scam: जो पालता था लालू और राबड़ी की गाय, उसने भी कर डाला जमीना घोटाला ! ED ने किया खुलासा

    आरोप है कि लाल यादव और राबड़ी देवी के घर पर गायों की देखभाल करने वाला भी गलत ढंग से जमीन लेकर पैसों के ढेर पर बैठ गया. 

    Land For Job Scam: जो पालता था लालू और राबड़ी की गाय, उसने भी कर डाला जमीना घोटाला ! ED ने किया खुलासा

    Land For Job Scam नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के साथ परिवार के अन्य आरोपी सदस्यों से प्रवर्तन निदेशालय लगातार पूछताछ कर रही है. एक दिन पहले यानी सोमवार (29 जनवरी) को भी राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव से ED करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला भी सामने आया है. आरोप है कि लाल यादव और राबड़ी देवी के घर पर गायों की देखभाल करने वाला भी गलत ढंग से जमीन लेकर पैसों के ढेर पर बैठ गया. 

    दरअसल, राबड़ी देवी की गोशाला में कार्यरत एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में जॉब के इच्छुक शख्स से संपत्ति हासिल की. इसके बाद शातिराना अंदाज में इस जमीन को बिहार के पूर्व सीएम लालू प्ससाद यादव की बेटी हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया. यह कहना है कि ED के सूत्रों का. 

    लालू परिवार के 4 लोग हैं आरोपी

    मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी महीने की शुरुआत में दिल्ली की एक कोर्ट में आरोप पत्र दाखिला किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस आरोप पत्र में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के अलावा उनकी 2 बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को भी नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी बनाया गया है. 

    9 फरवरी को कुछ आरोपियों को होना होगा पेश

    ED सूत्रों के मुताबिक, आरोप पत्र में लालू परिवार के चार सदस्यों के अतिरिक्ति अमित कात्याल, हृदयानंद चौधरी और एके इंफोसिस्टम के अलावा एक और कंपनी एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को उनके साझीदार निदेशक शारीकल बारी के जरिया नामजद भी किया गया था. इस मामले में मुकदमा शुरू करने से पूर्व दिल्ली की कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है और आगामी 9 फरवरी को प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है.