मोदी बोले मंगलसूत्र तो क्यों भड़के ओवैसी-फारूख ?

    PM Modi Mangal Sutra statement : पीएम के यह बयान तब आया है जब राहुल गांधी गरीबों को उनके खाते में हर साल 1 लाख रुपये भेजकर एक झटके में गरीबी दूर करने की बात कह रही है. 

    नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की लड़ाई अब मंगलसूत्र और मुसलमान पर आकर टिक गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले स्टेटमेंट पर घमासान जारी है. विपक्ष प्रधानमंत्री पर हमलावर है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि मुसलमान किसी मां-बहन का मंगलसूत्र नहीं छीन सकता. वहीं AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी की बस एक ही गारंटी रही है भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो.

    इस बीच प्रधानमंत्री ने आज लगातार तीसरे दिन कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम पर हमला बोला. राजस्थान के टोंक में भी प्रधानमंत्री ने मंगलसूत्र छीनने वाली बात दोहराई. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस SC/ST के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है.

    पीएम के यह बयान तब आया है कांग्रेस नेता जब राहुल गांधी और उनकी पार्टी अपने मैनिफेस्टो के मुताबिक गरीबों को उनके खाते में हर साल 1 लाख रुपये भेजकर एक झटके में गरीबी दूर करने की बात कह रहे हैं. 

    यह भी पढे़ं : 'दुनिया पुष्पा राज का गुणगान करेगी'- फिल्म पुष्पा 2 का 'पुष्पा पुष्पा' गाने का लिरिकल प्रोमो कल