शहर भर में लगेगा इनामी साइस्ता परवीन का पोस्टर, हत्या की साजिश में थी शामिल!
उमेशपाल की 24 फरवरी को यूपी के प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पता चला कि घटना में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे समेत उसके गुट के कई अपराधी शामिल थे. यहीं से पुलिस ने अतीक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

उमेशपाल की 24 फरवरी को यूपी के प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पता चला कि घटना में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे समेत उसके गुट के कई अपराधी शामिल थे. यहीं से पुलिस ने अतीक गिरोह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। उमेशपाल हत्याकांड में अब तक पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। साथ ही इस घटना में शामिल दो अपराधियों का भी एनकाउंटर कर दिया गया. अब 23 दिन बाद इस घटना को लेकर अतीक अहमद की पत्नी साइस्ता परवीन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. साइस्ता परवीन पर पुलिस पहले ही 26 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है, अब शहर के कोने-कोने में उसकी तस्वीर चस्पा की जा रही है.

शाइस्ता परवीन के खिलाफ 25 हजार का इनाम 

प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की जांच में पता चला कि उमेश पाल हत्याकांड को 7 शूटरों ने अंजाम दिया है. इनमें अरबाज और विजय उर्फ उस्मान यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, जबकि अतीक का बेटा असद अहमद समेत 5 अभी फरार हैं. सभी शूटरों पर इनामी राशि 50-50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2.50-2.50 लाख रुपये की गई है। वहीं, रविवार को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved