Manish Kashyap को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाने की तैयारी, गिरफ्तार करने पटना पहुंची पुलिस
यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार सुबह यूट्यूबर ने बेतिया के जगदीशपुर थाने जाकर अपनी गिरफ्तारी दी है. इस बीच तमिलनाडु पुलिस भी पटना पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को तमिलनाडु पुलिस की चार सदस्यीय टीम मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाएगी

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार सुबह यूट्यूबर ने बेतिया के जगदीशपुर थाने जाकर अपनी गिरफ्तारी दी है. इस बीच तमिलनाडु पुलिस भी पटना पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को तमिलनाडु पुलिस की चार सदस्यीय टीम मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाएगी. एक जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर के खिलाफ दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज हैं।

ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाएगी पुलिस 

तमिलनाडु पुलिस के पटना पहुंचने को लेकर कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाएगी. आपको बता दें कि जब पुलिस अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है तो आरोपी के मौजूदा क्षेत्र के जिला या राज्य की अदालत से अनुमति लेनी पड़ती है. 

क्या है पूरा मामला?

कुछ दिन पहले तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों की पिटाई की खबर कुछ अखबारों और टीवी चैनलों में छपी थी. इसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए बिहार से उच्च पदस्थ अधिकारियों की एक टीम जांच के लिए तमिलनाडु भेजी थी. जहां पूरे मामले की पड़ताल के बाद पता चला कि सोशल मीडिया पर चल रही सभी खबरें और वीडियो फर्जी हैं. साथ ही पुलिस की जांच में यह भी पाया गया कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ है.

सीएम स्टालिन ने भी दी थी सफाई 

इससे पहले तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने दुर्व्यवहार की खबरों को फर्जी बताते हुए दावा किया था कि उनके राज्य में प्रवासियों का बहुत सम्मान किया जाता है और तमिल लोग दूसरे राज्यों के लोगों के साथ शांति और सद्भाव से रहते हैं।

इस मामले में मनीष कश्यप ने दावा किया था कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारियों पर हमले हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए गए, जिसके बाद कहा गया कि तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूरों में दहशत का माहौल है. 

जब सच्चाई सामने आई तो सोशल मीडिया पर तमिलनाडु से संबंधित फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में बिहार पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें यूट्यूबर मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है। 

कुर्क करने की कार्रवाई हुई तो जगदीशपुरा थाने में किया सरेंडर 

पुलिस ने मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। पुलिस और ईओयू की टीमें लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रहीं, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इसके बाद शनिवार की सुबह बेतिया के महना डुमरी गांव में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी मनीष कश्यप के घर को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इसके तुरंत बाद यूट्यूबर ने जिले के ही जगदीशपुरा थाने में सरेंडर कर दिया।

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved