प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राष्ट्रपति मुर्मू हुई शामिल...कहा- प्रवासियों के लिए हमारे दिल में खास जगह

    राष्ट्रपति ने कहा कि ये बहुत यूनिक प्लेटफॉर्म है जहां भारत के नागरिक और प्रवासी भारतीय को जोड़ता है. महात्मा गांधी 9 जनवरी को भारत लौटे थे इन्हीं की याद में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है.

    प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राष्ट्रपति मुर्मू हुई शामिल...कहा- प्रवासियों के लिए हमारे दिल में खास जगह

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में समापन सत्र आतिथ्य का समापन किया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि काफ लंबे समय के बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ है. इस आयोजन में भाग लेकर काफी खुश हूं, मैं उन तमाम प्रवासी भारतीयों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने अलग-अलग स्थानों से आकर इस कार्यक्रम को और भव्य बनाया.

    ये भी पढ़ें- इंडिया में लॉन्च होगा OnePlus Pad... फ्रंट में 8MP कैमरा...फीचर जानकर हो जाएंगे हैरान!

    प्रवासी भारतीयों का हमारी प्रगति में अहम योगदान: राष्ट्रपति मुर्मू

    राष्ट्रपति ने आगे कहा कि ये बहुत यूनिक प्लेटफॉर्म है जहां भारत के नागरिक और प्रवासी भारतीय को जोड़ता है. महात्मा गांधी 9 जनवरी को भारत लौटे थे इन्हीं की याद में प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. भारत इस वर्ष अमृत महोत्सव मना रहा है, इस खास मौके पर भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीयों का योगदान है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रवासियों के लिए हमारे दिल में खास जगह है, वे ना केवल हमारे विस्तारित परिवार है बल्कि उनका हमारे देश की तरक्की में अहम भूमिका है.

    शिवराज बोले- मेरा मन भाव-विभोर है

    17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेरा मन बहुत भाव-विभोर है, आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है, लेकिन दिल के किसी कोने में गंभीर उदासी भी छायीं हुई है. तीन दिन तक आपका साथ रहा, इंदौर आपसे एक रूप हो गया. इंदौर ने तैयारी वैसी की जैसे बेटी की शादी के लिए तैयारी की जाती है. लेकिन जब बेटी की विदाई होती है तो मन में तकलीफ भी बहुत होती है. अब मन सोचकर भारी हो रहा है कि आप लोग चले जाऊगे...अरे यहीं रह जाऊं ना? जो वास इस जगह है वो कहीं नहीं है.