× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Punjab: फिरोजपुर से Sutlej नदी में बहकर Pakistan पहुंचा बुजुर्ग, पाक रेंजर्स ने पकड़ा
सतलुज नदी में बह कर एक भारतीय व्यक्ति पाकिस्तान पहुंच गया. जिसे बॉर्डर सिक्योरिटी पर तैनात पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया है. उक्त बुजुर्ग व्यक्ति इंटरनेशनल बॉर्डर पर गुजरती सतलुज नदी में बह कर पाकिस्तान पहुंच गया.

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत की कई नदियां उफान पर हैं. जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली सहित कई राज्य बाढ़ की चपेट में है. पंजाब से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सतलुज नदी में बह कर एक भारतीय व्यक्ति पाकिस्तान पहुंच गया. जिसे बॉर्डर सिक्योरिटी पर तैनात पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया है. उक्त बुजुर्ग व्यक्ति इंटरनेशनल बॉर्डर पर गुजरती सतलुज नदी में बह कर पाकिस्तान पहुंच गया. पाक रेंजर्स ने उक्त व्यक्ति को कसूर जिले से गिरफ्तार किया है. 

भारत के इस बॉर्डर से पाकिस्तान बहा व्यक्ति

मिली जानकारी के अनुसार जो व्यक्ति सतलुज नदी में बह कर पाकिस्तान पहुंचा, वह मूल रूप से पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. हुसैनीवाला बॉर्डर के पास उसका घर है. हुसैनीवाला बॉर्डर के पास से गुजरने वाले सतलुज दरिया में वह बह कर पाकिस्तान पहुंचा. बीएसएफ की जांच में अभी तक यह पता चला है कि वह फिरोजपुर से बहकर पाकिस्तान पहुंच गया था. मगर व्यक्ति के परिवार से भी पूछताछ की जाएगी कि कहीं कोई संदिग्ध तो नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ पर ओम का टैटू बना हुआ है. पाक रेंजर्स ने व्यक्ति की फोटो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों को दी है और उसकी पहचान की जा रही है. 

क्या बाढ़ के कारण ही हुई घटना...?

भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की मानें तो पिछले काफी दिनों से बॉर्डर पर जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. खासकर वह जिले जो कि बॉर्डर के किनारे हैं. क्योंकि बॉर्डर के किनारे ही पंजाब की कई नदियां बहती हैं. जिसके चलते बाहर से बॉर्डर एरिया काफी ग्रस्त हैं. बॉर्डर की फेंसिंग पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. जिसके चलते भारतीय सेना को उक्त बुजुर्ग के पाकिस्तान पहुंचने तक को कुछ नहीं पता चला. पुलिस जल्द मामले की जांच के बाद अगली कार्यवाही करेगी. 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved