Amritpal Singh Arrest Operation Live: पंजाब में अमृतपाल की धर-पकड़ को लेकर पुलिस राज्य के हर जिले में छापेमारी कर रही है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे से ही अमृतपाल और उसके साथियों को लेकर गिरफ्तारी की खबर चल रही थी लेकिन देर शाम पुलिस ने इन खबरों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल अभी भी पुलिस के हत्थे से बाहर है। हालांकि पुलिस ने अपनी कार्रवाई में अमृतपाल के 78 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अमृतपाल अभी फरार है जिस कारण पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है।