ब्रश कर लिया फिर भी नहीं दूर हो रही बदबू? , छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपाय

    Pyria Home Remedies in hindi: मुंह से आने वाली बदबू को इग्नोर करने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इनमें पायरिया का भी नाम शामिल है. आज हम आपके लिए पारिया से जूझ रहे लोगों के लिए घरेलू उपाय की जानकारी लेकर के आए हैं.
    Pyria Home Remedies

    Pyria Home Remedies

    नई दिल्ली: हम लोग रोजाना अपने दातों और मुंह में पैदा होने वाले किटानु को मारने के लिए ब्रश किया करते हैं. लेकिन बावजूद इसके कई लोगों के मुंह से काफी गंदी बदबू आती है. इसके पीछे का कारण कई बार किसी से बातचीत करते हुए मुंह से आने वाली बदबु सामने वाले के जी का जंजाल बन जाती है. लेकिन शर्मिंदगी महसूस होना लाजमी हैं.

    यह है कारण

    इस समस्या के पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं. इन्हीं समस्या में एक समस्या ऐसी भी है जिसे आप पायरिया( Pyria Home Remedies) के नाम से जान सकते हैं. यह समस्या को हल्के में न लें. यदि काफी कुछ करने के बाद भी इस समस्या का शिकार हैं, तो अपने नजदीकी डॉक्टर को जरुर दिखाएं. इससे धीरे-धीरे ही लेकिन आपके दांत कमजोर होने की समस्या आपको परेशान कर सकती है.

    यह भी पढ़े:oats chilla recipe: स्वाद के साथ बनाए हेल्दी नाश्ता, पूरे दिन मिलेगी एनर्जी, जानें रेसेपी

    इन घरेलु उपाय को अपना सकते हैं

    आप अपने घर में ही कुछ घरेलु उपाय को अपना कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.  इन उपाय में नमक और पानी का गरारा, लहसुन का तेल, हरड़ और नीम की पत्तियां शामिल हैं. इसके लिए आपको अधिक कुछ भी करने की जरुरत नहीं है.

    गरम पानी से गरारा

    एक गिलास में गर्म पानी कर के और उस पानी में छोटी चम्मच नमक की मिला कर उस पानी के साथ गरारे कर सकते हैं. गरारे इस तरह से करें कि इन दोनों का मिश्रण तों के चारों और मुंह के अंदर अच्छे से घुमाकर गरारे करें. ऐसा करने से मुंह के अंदर के किटाणुं बैक्टिरीया मर जाते हैं.

    लहसुन का तेल

    लहसुन के तेल को आप पहले हल्का गर्म कर लें. इतना करने के बाद उसे अपने दांतों पर मालिश करें. आपको बता दें कि करें. लहसुन के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह में बैक्टीरिया को मार सकते हैं.

    हरड़ और नीम की पत्तियां

    हरड़ और नीम की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाएं। इस पाउडर को दांत में लगाकर मसाज करें. ये नेचुरल तरीका मुंह में जमे बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकते हैं.

    Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें. Bharat 24 दी गई जानकारी की पुष्टि और दावा नहीं करता है. इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुर लें.