कर्नाटक में 5 अप्रैल को राहुल गांधी की महारैली!, लोकसभा से आउट होने के बाद पहला जनसंवाद

    कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक मेगा रैली आयोजित करने की योजना बना रही है। यह रैली 5 अप्रैल को हो सकती है. जिसकी अगुवाई कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी कर सकते हैं.

    कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक मेगा रैली आयोजित करने की योजना बना रही है। यह रैली 5 अप्रैल को हो सकती है. जिसकी अगुवाई कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी कर सकते हैं. आपको बता दें कि कर्नाटक वही राज्य है जहां राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर कमेंट किया था.

    राहुल ने कोलार में मोदी सरनेम पर दिया था बयान

    जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में मोदी सरनेम पर बयान दिया था, अब वहां एक बार फिर मेगा रैली करने की योजना बनाई जा रही है. जानकारों का मानना है कि कांग्रेस के इस कदम से उन्हें राजनीतिक फायदा मिल सकता है।

    राहुल गांधी का वह भाषण 2019 लोकसभा के दौरान का है। राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता केएच मुनियप्पा के लिए वोट मांगते मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद, राहुल ने कोलार के सर एम विश्वेश्वरैया स्टेडियम के मुलबागल में एक रोड शो के दौरान और केजीएफ के निगम मैदान में एक सार्वजनिक रैली के दौरान भी इस टिप्पणी को दोहराया।

    सूरत की अदालत ने दो साल की सुनाई सजा 

    बता दें कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है। सजा के बाद उन्हें लोकसभा से भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में बीते दिन राहुल गांधी का दिल्ली स्थित बंगला खाली करने का आदेश भी दिया गया है।

    गौरतलब है कि 2 साल या उससे अधिक की सजा के बाद सांसद या विधायक की सदस्यता रद्द कर दी जाती है। हालांकि सूरत की अदालत ने राहुल की सजा को 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। इस दौरान राहुल सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। मौजूदा हालात के मुताबिक, राहुल गांधी अब 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।