Rahul Gandhi ने ‘हजरतबल दरगाह’ में की प्रार्थना...लोग बोले- जिस रंग में रंगे हैं 100 पाखंड कर भी उस रंग को छुपा नहीं पाए

    अधिकारियों ने आगे कहा कि जब राहुल गांधी दर्शन करने के लिए मंदिर और दरगाह गए तो उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. राहुल ने जम्मू से 28 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर में दर्शन किए.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रीनगर में तिरंग फहराने के बाद यात्रा संपन्न होने के बाद गांदेरबल जिले में मंगलवार को दो प्रमुख तीर्थ स्थल खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह में जाकर दर्शन और प्रार्थना की. अधिकारियों ने बताया कि राहुल और प्रियंका अपने होटल से तुल्लामुला इलाका में स्थित रागन्या देवी मंदिर दर्शन के लिए निकले जो माता खीर भवानी मंदिर के नाम से जाना जाता है.

    मंदिर में कश्मीरी पंडितों की मान्यता

    अधिकारियों ने आगे कहा कि जब राहुल गांधी दर्शन करने के लिए मंदिर और दरगाह गए तो उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. राहुल ने जम्मू से 28 किलोमीटर दूर स्थित मंदिर में दर्शन किए. आपको बताते चले कि इस मंदिर की कश्मीरी पंडितों के बीच काफी मान्यता है और उनका मानना है कि मंदिर के नीचे मौजूद कुंड के पानी का रंग घाटी में मौजूद स्थिति का संकेत देता है.

    राहुल गांधी को किया ट्रोल

    राहुल गांधी जब दरगाह में दर्शन करने के लिए गए तो उसके की पिक्चर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल ट्वीट कर लिखा कि आज राहुल गांधी ने श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह पहुंचकर देश में अमन और शांति की दुआ की. एक यूजर्स ने इसपर कमेंट कर लिखा कि मस्जिद में भी हाथ जोड़कर खड़े हैं ये पक्का सबूत दे रहे हैं हिन्दू होने का. वहीं एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के सारे वोट गए.