'राहुल गांधी साबित करें कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी....नहीं तो हम FIR करेंगे': पोते ने दी खुली चुनौती
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी की हरकत को बचकाना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 28/Mar 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी थमती नजर नहीं आ रही है, पहले उनको मोदी सरनेम पर दोषी करार दिया और उसके बाद ही  राहुल की सांसदी को भी अयोग्य करार दिया गया. अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है कि वह साबित करके दिखाए कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों  से माफी मांगी थी, अगर वह साबित नहीं करते हैं तो हम उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे. 

मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा: राहुल गांधी

बता दें कि बीजेपी, कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार हमलावर थे और राहुल से माफी की मांग कर रहे थे. इसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं, राहुल गांधी हूं, मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा. माफी वाले मुद्दे पर अब सावरकर के पोते भी मैदान में आ गए हैं. 

मैं राहुल को चुनौती देता हूं: सावरकर के पोते   

वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी की हरकत को बचकाना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे. क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह सावरकर के माफी मांगने वाले सबूत को सार्वजनिक करके दिखाए. 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved