60 साल का ससुर 21 साल की बहू को लेकर भागा, मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों फरार

    बूंदी सदर थाने के थानाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मामला सिलोर गांव का है. इस संबंध में पीड़ित युवक पवन वैरागी ने अपने पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पवन का आरोप है कि 'मेरे पिता मेरी पत्नी को भगा ले गए'. पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रही है।

    राजस्थान के बूंदी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ससुर का दिल अपनी बहू पर आ गया। आरोप है कि इसके बाद वह उसे घर से भगा ले गया। जब बेटे को अपने पिता और पत्नी की हरकतों का पता चला तो वह हैरान रह गया। मामले की शिकायत करने पर थाने पहुंचा। पिता पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए दोनों को ढूंढ़ने की गुहार लगाई।

    'मेरे पिता मेरी पत्नी को भगा ले गए'

    बूंदी सदर थाने के थानाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मामला सिलोर गांव का है. इस संबंध में पीड़ित युवक पवन वैरागी ने अपने पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पवन का आरोप है कि 'मेरे पिता मेरी पत्नी को भगा ले गए'. पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रही है। पवन की छह माह की एक बेटी है। पीड़ित युवक का आरोप है कि वे उसकी बाइक लेकर भाग गए। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता पहले भी गलत काम करते थे। पिता उसे धमकी भी देता था। बता दें कि युवक पवन आरसीसी में काम करता है। वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है।

    मोटरसाइकिल पर दोनों बहू-ससुर फरार

    सदर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पवन बैरागी ने पिता पर पत्नी के अपहरण का शक जताया है। जांच जारी है। हालांकि पुलिस मामले में दोनों प्रेमियों की तलाश जोरों से कर रही है। साथ ही परिजनों से पुलिस की मदद करने को भी कहा है। परिजनों द्वारा बताए गए हर संभावित ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पवन बैरागी द्वारा पिता रमेश बैरागी के खिलाफ दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनकी मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई है. आरोप है कि इसी मोटरसाइकिल पर दोनों बहू-ससुर फरार हो गए। पुलिस मोटरसाइकिल नंबरों के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।