IPL 2024: पंजाब किंग्स से उसके घर में भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, जानें पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की पोजिशन

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) के बीच 13 अप्रैल यानी शनिवार को खेला जाएगा. मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अलग रहा है. जहां एक ओर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टेबल टॉपर बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स 8वें पोजिशन पर आती है. 
    PBKS vs RR IPL 2024

    RR vs PBKS IPL 2024

    नई दिल्ली:
    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals) के बीच 13 अप्रैल यानी शनिवार को खेला जाएगा. मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अलग रहा है. जहां एक ओर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टेबल टॉपर बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स 8वें पोजिशन पर आती है. 

    शिखर धवन और संजू सैमसन होंगे आमने-सामने 

    पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन के कंधों पर है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Rajasthan Royals) को सौंपी गई है. ये मैच पंजाब के महाराजा यदविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

    ऐसा है दोनों टीमों का नेट रनरेट 

    बता दें आईपीएल 2024 में राजस्थान ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 4 में जीत दर्ज की है, वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के पास अभी 8 पॉइंट हैं, वहीं नेट रनरेट 0.871 है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने 5 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है, जबकि टीम को 3 में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के पास 4 पॉइंट और नेट रनरेट -0.196 है. 

    राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 
    .
    ध्रुव जुरेल, जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, कुलदीप सेन, अवेश खान और युजवेंद्र चहल.

    पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 

    सैम कुरेन, हर्षल पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा.

    यह भी पढ़े: IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख का फाइन, GT के खिलाफ डाला धीमा ओवर