City Lights: Rajkumar Rao और पत्रलेखा की पहली फिल्म के 9 साल हुए पूरे

    जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि यह पहली फिल्म है जिसमें राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) ने साथ काम किया था. दर्शकों को दोनों की एक्टिंग खूब पसंद आई थी.

    City Lights: राजकुमार राव लगातार अच्छी परफॉर्मेंस से दर्शकों को एंटरटेन कर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. फिल्म ओमेर्ता,भीड़ और बधाई दो में विभिन्न कैरेक्टर्स निभाकर उन्होंने काफी चैलेंजिंग रोल्स प्ले किये हैं. आज राजकुमार (Rajkumar Rao) की फिल्म सिटीलाइट्स (9 Years to City Lights) के 9 साल पूरे हो चुके हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने ऑडियंस को जीवन की सच्चाई से रूबरू करवाया था. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया.

    राजकुमार और पत्रलेखा की पहली फिल्म

    जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि यह पहली फिल्म है जिसमें राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) ने साथ काम किया था. दर्शकों को वाकई में दोनों की एक्टिंग खूब पसंद आई थी. हालांकि इस फिल्म के दौरान ही कैमरा के पीछे ये कपल एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे और दोनों ने इस प्यार को 15 नवंबर 2021 को एक पवित्र बंधन में हमेशा के लिए बांध दिया. पत्रलेखा टीवी और फिल्म दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर फोर्बिडन लव, लव गेम्स और बदनाम गली जैसी कई शोज के लिए जानी जाती हैं.

    आम आदमी की कहानी है सिटी लाइट्स

    सिटी लाइट्स एक आम आदमी की कहानी है, जो सपनों की नगरी मुंबई में अपना नाम कमाने आता है और कैसे हर बार उसके सामने एक नई चुनौती आकर उसको नीचे दबाने की साजिश रचती है. ये फिल्म 350 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी और बाफ्टा अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी हुई थी. फिल्म और राजकुमार दोनों को ही ऑडियंस और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिला था.

    राजकुमार राव का प्रोफेशनल वर्क फ्रंट

    राजकुमार के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह अब स्त्री 2, गन्स एंड गुलाब, मिस्टर एंड मिसेज माही और श्रीकांत बोला बायोपिक में दिखाई पड़ेंगे. एक्टर ने हाल ही में दुबई में एक प्रतिष्ठित अवार्ड नाईट के लिए होस्ट के रूप में फराह खान के साथ अपना डेब्यू किया था. उन्होंने ऑडियंस को अपनी पंच लाइन्स, वन लाइनर्स और अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया.