Ram Navami in Ram Mandir Ayodhya: रामलला का 'सूर्य तिलक' आज

    Ram Lalla Surya Tilak

    आज रामनवमी है. ऐसे में इस शुभ अवसर पर अयोध्या स्थित राम मंदिर में 500 वर्ष के बाद अभिजीत मुहूर्त के अंदर आज ( बुधवार 17 अप्रैल) दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलाल के विग्रह में सूर्याभिषेक ( Ram Lalla Surya Tilak) होने वाला है.

    आज का दिन बेहद ही खास

    प्रभु श्री राम के भक्तों के लिए आज का दिन बेहद ही खास होने वाला है. आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए पहुंची है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शुभ अवसर 25 लाख से भी अधिक भक्त मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचने वाले हैं. सुबह साढ़े तीन बजे मंगला आरती के बाद से ही रामलला के दर्शनों के लिए भक्तों की कतारें लगी हुई हैं.

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मिली जानकारी अनुसार इस क्रम में पुलिस चप्पे-चप्पे पर पैरा मिलिट्री की फोर्स तैनात हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रभु के जन्मदिवस( राम नवमी) 25 लाख से भी अधिकर श्रद्धालु दर्शन के लिए आ सकते हैं. ऐसे में किसी भी भक्त को परेशानी का सामना करना पड़े इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.