ये कैसी सजा...? 14 महीने में चौथी बार जेल से बाहर आएगा Ram Rahim, 56 दिन पहले ही लौटा था जेल

    राम रहीम को एक बार फिर जेल से 40 दिन के पैरोल मिल गई है. इससे पहले पिछले साल 2022 में 3 बार पैरोल मिली थी और वह 91 दिन जेल से बाहर रहा था.

    Ram Rahim: रेप और हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम  (Gurmeet Ram Rahim Singh) को एक बार फिर से पैरोल मिल गई हैं. राम रहीम ने 25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन में शामिल होने के लिए पैरोल की अर्जी डाली थी, जिसे मंजूर कर ली गई है और आज यानी शनिवार को वह एक बार फिर से 40 दिन के पैरोल पर बाहर आने वाला है.

    2022 में 3 बार पैरोल

    राम रहीम को इससे पहले पिछले साल 2022 में 3 बार पैरोल मिली थी और वह 91 दिन जेल से बाहर रहा था.  पहली बार उसे 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल मिली थी. इस दौरान 40 दिन की पैरोल में उसने नशे पर तीन गाने भी लॉन्च किए थे.  वहीं, राम रहीम की फरलो और पैरोल को लेकर सरकार विरोधियों के निशाने पर भी रही. 

    अक्टूबर में आया था बाहर 

    इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी राहीम 40 दिन की पैरोल  (Ram Rahim Singh parole) दी गई थी, जो 25 नवंबर को ही खत्म हुई थी. अब दो महीने से भी कम समय में यानी सिर्फ 56 दिन के अंदर एक बार फिर राम रहीम को पैरोल मिल गई है. पैरोल को लेकर लगातार सवाल भी उठाए जा रहे है.

    बेटियों को बचाएं- स्वाति मालीवाल

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि, 'बलात्कारी हत्यारे राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दे दी गई है…बेशर्मी की सारी हदें पार हो चुकी हैं. देशवासी अपनी बेटियों को बचाएँ, बलात्कारी आज़ाद घूमेंगे!'

    इन मामलों में जेल में है बंद

    बता दें कि गुरमीत राम रहीम सिंह साल 2017 से जेल में सजा काट रहा है. उसके ऊपर साध्वी यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति रणजीत सिंह की हत्याकांड का आरोप है. रहीम को दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में 20 साल और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.