Azam Khan के सामने सीना तान कर खड़े हो गए Rampur के सीओ सिटी, बोले- हम पहलवान थे, किस बात... देखें वीडियो

    आजम खान शनिवार को रामपुर के सीओ सीटी अनुज चौधरी से उलझ गए. बस फिर क्या था जवाब आजम खान को मौके पर ही जवाब भी मिल गया. आजम खां ने सीओ सीटी से कहा कि अखिलेश यादव का एहसान याद आता है?

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पिछले दिनों से सुर्खियों में हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान विवादित टिप्पणी के मामले में कोर्ट से बरी होने के बाद आजम खान के तेवर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में आजम खान शनिवार को रामपुर के सीओ सीटी अनुज चौधरी से उलझ गए. बस फिर क्या था जवाब आजम खान को मौके पर ही जवाब भी मिल गया. आजम खां ने सीओ सीटी से कहा कि अखिलेश यादव का एहसान याद आता है? इस पर अनुज चौधरी ने कहा, 'किस बात का अहसान.. हम पहलवान थे.'

    क्या है पूरा मामला

    बता दें कि शनिवार को एसपी के जिला प्रतिनिधिमंडल रवींद्र राय ने कमिश्नर से मुलाकात कर आजम खां व उनके परिवार पर कथित सरकारी प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर आजम खान सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने जा रहे थे. तभी बापू मॉल के पास तैनात सीओ सिटी ने काफिले को रोका और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से कहा, बस 27 आदमी से जाएंगे.

    कुर्सी पर बैठे अनुज चौधरी उठकर खड़े हो गए

    मामला देख आजम खान अपनी कार से उतरे और कुर्सी पर बैठे सीओ सिटी अनुज चौधरी व सिटी कोतवाल गजेंद्र सिंह के पास पहुंचे. पहले तो अनुज चौधरी कुर्सी पर बैठे रहे लेकिन फिर उठकर खड़े हो गए. इसी बीच आजम खान ने उनसे कहा, उनकी पर्सनैलिटी अच्छी है. बता दें कि अनुज चौधरी पहलवान रह चुके हैं और अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित हैं.

    हम अपने बड़ों के अहसान मानते हैं- आजम खान 

    इसके बाद आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव का एहसान याद है? इस पर अनुज चौधरी ने बिना झिझके कहा, क्या एहसान है. हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, अर्जुन अवॉर्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता. जवाब में आजम खान ने कहा, 'हम अपने बड़ों के अहसान मानते हैं'. इसके बाद वह कार में बैठकर वहां से चले गए.