Ranchi: चलती कार में लगी भीषण आग...कई लोग फंसे...SSP की स्पेशल टीम ने किया बचाव

    एसएसपी की टीम ने अपनी फुर्ती ना दिखाई होती. तो कार में मौजूद लोगों को बचाना मुश्किल हो जाता. बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

    रांची में रविवार को रिंगरोड पर एक कार में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि कार चालक समेत महिला और बच्चे कार के अंदर फंसे रह गए. तभी वहां से एसएसपी की टीम गुजर रही थी और उन्होंने कार का शीशा तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाल लिया. 

    SSP की टीम ने दिखाई फुर्ती

    एसएसपी की टीम ने अपनी फुर्ती ना दिखाई होती. तो कार में मौजूद लोगों को बचाना मुश्किल हो जाता. कार में आग लगने की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि कार आग के कारण जलकर राख हो जाती है. बताया जा रहा है कि गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हुआ और उसके बाद अचानक आग लग गई. 

    शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना

    कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, आईटीबीपी कैंप के पास उनकी गाड़ी रुक गई थी और अचानक धू धू करके जलने लगी. रेस्क्यू टीम के कृष्णा और विनय ने कार में फंसे हुए लोगों की जान किसी तरह बचाई.