× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
वामपंथी विचारधारा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का हमला, कहा- ये विश्वभर में विनाश लाया; जानें किसे बताया- राक्षस
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने पुणे में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा कि वामपंथी विचारधारा और इससे जुड़े नेता मार्क्सवाद के नाम पर दुनियाभर में विनाश लेकर आए हैं.

RSS chief Mohan Bhagwat attack Leftist ideology : वामपंथी विचारधारा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा कटाक्ष किया है. पुणे में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान उन्होंने कहा कि वामपंथी विचारधारा और इससे जुड़े नेता मार्क्सवाद के नाम पर दुनियाभर में विनाश लेकर आए हैं. दरअसल, RSS मुखिया मोहन भागवत ने पुणे में रविवार को मराठी भाषा में लिखी पुस्तक 'जागला पोखरनारी दावी वालवी' का विमोचन किया. 

वामपंथ से हुआ राजनीतिक विनाश

अभिजीत जोग द्वारा लिखी इस पुस्तक में राजनीति और वामपंथी विचारधारा के बारे में विस्तार से बताया गया है. पुस्तक के विमोचन के मौके पर मोहन भागवत ने कहा कि वामपंथी नेता मार्क्सवादी के नाम पर दुनिया भर में विनाश लेकर आए हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वामपंथी विचारधारा के चलते ही दुनिया में राजनीतिक विनाश हुआ है. साथ ही यह भी कहा कि वामपंथी विचारधारा से पूरी दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी भारत पर है. 

विनाश का अब पश्चिम में बो रहे वामपंथी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मार्क्सवाद के नाम पर वामपंथी अब पश्चिम के देशों में विनाश के बीज बो रहे हैं, जो काफी घातक होगा. वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोग और नेता गलत आदर्शों और सिद्धांतों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथी विचारधारा से समाज का नुकसान ही हो रहा है. 

परिवार भी संकट में

मोहन भागवत ने कहा कि वामपंथी विचारधारा के चलते मानव स्वभाव और व्यवहार का तेजी से झुकाव बर्बरता की ओर हो रहा है. इसके केवल समाज ही नहीं, बल्कि परिवार भी संकट में आ रहे हैं. ऐसे में इस संकट से हमें जागरूक करने की जरूरत है.

सनातन पर हमले का भी दिया जवाब

तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया कहने पर मोहन भागवत ने कहा कि सनातन धर्म को उसके उचित स्थान पर दोबारा स्थापित करने के लिए राक्षसों के साथ लड़ाई चल रही है. इस तरह की लड़ाई में हम सबको देव संस्कृति और सनातन के पक्ष में खड़ा होना होगा. इसके साथ ही पूरे विश्व को अंधकार से बाहर निकलना होगा.

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved