× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Rahul Gandhi के बयान पर Ravishankar Prasad का पलटवार, कहा- नफरत का बाजार बंद कीजिए
राहुल गांधी ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में दिए अपने बयान में कहा था कि भारत में कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 6 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. राहुल गांधी गुरुवार को कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं. इसी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पीएम मोदी की लोकप्रियता पच नहीं रही है, कांग्रेस नेताओं ने विदेशों में भारत की छवि खराब करने का टारगेट रखा है.

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

राहुल गांधी ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में दिए अपने बयान में कहा था कि भारत में कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं. उन्हें लगता है कि वे भगवान से ज्यादा जानते हैं. वह भगवान के पास बैठकर भी उन्हें निर्देश दे सकते हैं. राहुल गांधी ने यह बयान पीएम मोदी के लिए दिया था. हालांकि राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'नहीं मिस्टर फेक गांधी! भारत की आत्मा इसकी संस्कृति है। आपकी तरह नहीं, जो देश को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल करते हैं। भारतीयों को अपने इतिहास पर बहुत गर्व है.

नफरत का बाजार बंद करिए

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज, गुरुवार को राहुल पर जमकर हमला बोला. रविशंकर ने कहा कि राहुल नफरत का बाजार फैलाना बंद करें. उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कि राहुल गांधी भारत के विकास के खिलाफ हैं. राहुल विदेशों में देश को बदनाम करते हैं. मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए रविशंकर ने कहा कि राहुल को इस रिपोर्ट को खुले दिमाग से पढ़ना चाहिए. रविशंकर ने आरोप लगाया कि अगर मोदी जी के खिलाफ कुछ अच्छा प्रकाशित किया जाता है तो आपका दिमाग खुला नहीं रहता.

आगे उन्होंने कहा कि राहुल ने विदेश जाकर भारत की छवि खराब करने का टारगेट बना लिया है. जो लंदन, जर्मनी, सिंगापुर में कहा गया वह आज अमेरिका में कहा जा रहा है. राहुल ने भारत की संसद को घमंड की इमारत कहा था. राहुल को मोदी की लोकप्रियता पच नहीं रही है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved