Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन आज होगा मार्कट में लॉन्च, हाथों के इशारों से भी कर पाएंगे कंट्रोल, जानें कीमत और खूबियां

    Realme Narzo 70 Pro 5G launching today

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Narzo आज अपना मिड रेंज सेगमेंट स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस फोन को Realme Narzo 70 Pro 5G नाम दिया है. बता दें कि फोन की स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर होने वाली है. आप भी इस लॉन्चिंग स्ट्रीमिंग को कंपनी के आधिकारीक प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

    Where to buy Realme Narzo 70 Pro 5G smartphone

    कंपनी ने इस फोन को लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर डेडीकेटिड पेज तैयार किया है. इससे उपलब्धता को लेकर यह स्पष्ट होता है कि कंपनी द्वारा इस फोन को खरीदी के लिए ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध कराया जाने वाला है. ग्राहक फोन की खरीदी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कर सकेंगे.

    Realme Narzo 70 Pro 5G price in india

    हैंडसेट की कीमत की यदि बात की जाए तो आज लॉन्च इवेंट के दौरान ही कीमत पर से पर्दा उठाया जा सकता है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैंडसेट को 30 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च कर सकती है कंपनी. यानी मिड रेंज सेगमेंट वाले ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा सामने आ सकता है.

    Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications in india

    लॉन्चिंग से लेकर इस अपकमिंग फोन की कुछ खूबियों को आधिकारीक तौर पर कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है. इनमें ग्राहक को फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और रेनवॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट मिलेगा. इसी के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

    कंपनी ने इसे एक खास खूबी के साथ मार्केट में उतारने का तय किया है. फोन में ग्राहक को एक ऐसा जैस्चर स्पोर्ट दिया जा रहा है जिसकी मदद से ग्राहक हाथों की मूवमेंट से ही फोन की स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं.

    ग्राहक को डिवाइस में 8 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम स्पोर्ट भी मिलने वाला है. इस रैम स्पोर्ट के कारण ग्राहक फोन को 16 जीबी रैम तक बढ़ा पाएंगे. इसके अलावा फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को स्टोर करने के लिए फोन में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी.

    बैटरी पॉवर की बात यदि की जाए तो इस हैंडसेट में 5000 एमएएच की बैटरी पावर और इसके साथ 67 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज स्पोर्ट मिलने वाला है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में Sony IMX890 कैमरा सेंसर मिलेगा. लेकिन अभी इस बात का खुलासा होना बाकी है कि फोन के रियर में आखिर कितने कैमरा सेंसर होंगे और फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए आखिर कितने मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा.

    यह भी पढ़े: जॉब सर्चिंग ऐप Linkedin पर अब खेल पाएंगे गेम्स, जल्द होगा शानदार फीचर रोलआउट