क्या आपका पार्टनर भी करता है आपका इग्नोर, तो फॉलों करें ये टिप्स

    रिश्ते में छोटे-मोटे विवाद होना तो आम बात है। आपका पार्टनर नाराजगी जाहिर करने के लिए आपको इग्नोर करता है। अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो इस समय अपको क्या करना चाहिए ? चलिए बताते हैं-

    रिलेशनशिप: किसी भी रिश्ते में जहां प्यार होता है वहां कई बार लड़ाई-झगड़ा होना भी आम बात है। वैसे तो कई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है। छोटे-मोटे विवाद होना तो आम बात है। लेकिन अगर ये छोटी सी बात ज्यादा बढ़ जाती हैं तो काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है। आपका पार्टनर नाराजगी जाहिर (Relationship Tips) करने के लिए आपको इग्नोर करता है। अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो इस समय अपको क्या करना चाहिए ? चलिए बताते हैं-

    एक दूसरे को टोकना छोड़ दें

    रिलेशनशिप में कई बार पार्टनर अगर एक दूसरे के साथ ज्यादा रोक-टोक करें तो इससे रिश्ते खराब होता है। इसलिए जब भी आपका पार्टनर आपको ज्यादा इग्नोर करें तो उसे आप टोकना छोड़ दे। अपने पार्टनर को ये एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए परफेक्ट हैं और आप उनसे बेहद खुश हैं।

    वजह जानने की कोशिश करें

    कई बार सामने वाले को ये नहीं पता होता है कि उनका पार्टनर नाराज क्यों है। वह आपको नजर अंदाज करने की कोशिश करता है। इसलिए सबसे पहले उस वजह को जानने की कोशिश करें। वहीं अगर आपकी गलती है तो अपने पार्टनर से माफी मांगे और बात को ज्लद से ज्लद खत्म करें।  

    एक दूसरे को स्पेस दें

    बहुत से लोग अपने रिश्ते में पार्टनर को स्पेस नहीं देते। कई बार ये चीज अगर ज्यादा बड़ जाएं तो रिश्ते को खराब कर सकती है। क्योंकि हर समय पार्टनर को टोकने और रोक लगाने से प्रॉब्लम बड़ती है। इसलिए एक दूसरे को स्पेस जरूर दें।

    दूसरों से तुलना ना करना

    अगर आप अपने पार्टनर की तुलना किसी से करते हैं तो ये बात उनको बहुत दुख देती है। इसलिए ध्यान रहें कि कभी भी उनकी तुलना किसी से ना करें।

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।