× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Reliance Share Price: इन 10 कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल, मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही 68% रिटर्न
मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीर आदमी हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, वह 92.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 11वें नंबर पर हैं.

भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 11 सूचीबद्ध कंपनियों के मालिक हैं. इनमें से केवल एक कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में निगेटिव रिटर्न दिया है. बाकी 10 कंपनियों के शेयर इस दौरान 68 फीसदी तक बढ़े हैं. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अंबानी की प्रमुख कंपनी है जबकि जियो फाइनेंशियल हाल ही में सूचीबद्ध हुई है. जानिए अंबानी की किस कंपनी ने इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है और किस कंपनी ने निराश किया है.

लिस्ट में पहले नंबर पर आलोक इंटस्ट्रीज

इस लिस्ट में आलोक इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर है. इस साल अब तक इसके शेयरों ने 68 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी को रिलायंस ने दिवालियेपन की प्रक्रिया में खरीदा था. इस लिस्ट में नेटवर्क 18 मीडिया एंड एंटरटेनमेंट दूसरे स्थान पर है. इस वित्त वर्ष में इसके शेयरों ने 58 फीसदी का रिटर्न दिया है. डेन नेटवर्क्स ने 57%, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम ने 36%, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम ने 30%, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल ने 26%, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर ने 24%, जस्टडायल ने 23%, टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने 21% और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 5% का रिटर्न दिया है. हाल ही में लिस्ट हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने -4.73 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति

मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीर आदमी हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, वह 92.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 11वें नंबर पर हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.94 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. इस लिस्ट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 65.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 19वें नंबर पर हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 54.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved