Renu Weds Shayam: तीन फीट के दूल्हे को मिली साढ़े तीन फीट की दुल्हन, जातीय बंधन तोड़कर रचाई शादी

    Renu Weds Shayam छपरा के मढ़ौरा में तीन फीट के दूल्हे ने साढ़े तीन फीट की दुल्हन से शादी कर ली. दोनों की शादी मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में संपन्न हुई।

    ऐसा कहा जाता है कि जोड़ी ऊपर से बनकर आती है और यह समय के अनुसार तय होती है। ऐसा ही एक मामला बीते दिन बिहार के छपरा जिले में देखने को मिला है. छपरा के मढ़ौरा में तीन फीट के दूल्हे ने साढ़े तीन फीट की दुल्हन से शादी कर ली. दोनों की शादी मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में संपन्न हुई।

    श्याम की नहीं हो रही थी शादी 

    चंचौरा रामकोलवा निवासी भुटेली साह का 23 वर्षीय पुत्र श्याम महज तीन फीट का है। परिवार को लगता था कि कम हाइट की वजह से उसकी शादी नहीं हो पाएगी। कई जगह घरवालों ने उसकी शादी की बात भी की। लेकिन हर तरफ निराशा ही हाथ लगी। बेटे की शादी को लेकर परिवार मायूस हो रहा था।

    रेणु की शादी में भी आ रही थी रुकावटें

    इधर, मढ़ौरा प्रखंड के भवलपुर निवासी गुदेली महतो की भी यही समस्या थी. उनकी 20 साल की बेटी रेणु कुमारी भी छोटे कद की थी। साढ़े तीन फीट की हाइट की वजह से उसकी शादी में रुकावटें आ रही थीं। शादी को लेकर घरवालों ने कई जगह लड़के देखा, लेकिन साढ़े तीन फीट का कद होने के कारण कोई लड़का उससे शादी करने को तैयार नहीं हुआ.

    शैलेश ने बनाई रेणु और श्याम की जोड़ी

    लेकिन कहा जाता है कि जब कोई रिश्ता ऊपर से बनकर आता है तो फिर लाख मुश्किलें क्यों न आ जाएं, वह रिश्ता बनकर ही रहता है। कुछ ऐसा ही श्याम और रेणु के बीच भी देखने को मिला। शैलेश नाम का एक शख्स दोनों की जिंदगी में फरिश्ता बनकर आया। शैलेश किसी काम से चांचौरा गया, तभी श्याम के घर वालों ने उससे शादी की चर्चा की। उसी समय शैलेश को रेणु का ख्याल आया। बस फिर क्या था, शैलेश ने रेणु की बात श्याम के घरवालों के सामने रख दी।

    जाति के बंधन को तोड़कर एक हुए रेणु और श्याम 

    शादी की चर्चा शुरू हुई तो कुछ देर के लिए दोनों परिवार अलग-अलग जाति होने के कारण सोचने पर मजबूर हो गए। लेकिन बात बेटे और बेटी के खुशियों की है। ऐसे में घरवालों ने दोनों की खुशी के लिए जाति बंधन तोड़ने का फैसला किया और अंतरजातीय विवाह के लिए राजी हो गए. उसके बाद अगले हफ्ते ही शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में दोनों परिणय सूत्र में बंधने के लिए मढ़ौरा से प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर पहुंचे. साढ़े तीन फीट की दुल्हन और तीन फीट के दूल्हे को देख आसपास लोगों की भीड़ लग गई। दोनों का गढ़देवी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस शादी में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने इस अनोखी शादी के मंजर को अपने मोबाइल में कैद किया और कहा- रब ने मिला दी जोड़ी.