मुसलमानों का रिजर्वेशन हुआ खत्म...चुनाव से पहले बोम्मई सरकार का बड़ा फैसला, अब इस समुदाय को मिलेगा फायदा

    मुसलमानों को ओबीसी से EWS में ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है, इस बीच रिजर्वेशन को लेकर मंत्रिमंडल से बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने संवाददाताओ से बातचीत करते हुए कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यक आरक्षण समाप्त कर दिया गया है.

    कर्नाटक सरकार ने चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है, बता दें कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ओबीसी मुसलमानों को मिल रहे 4 फीसदी रिसर्वेशन को खत्म कर दिया है. राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि इस फैसले से बीजेपी के सीधा फायदा पहुंचेगा. 

    4 फीसदी रिजर्वेशन इन समुदाय को मिलेगा

    बताया जा रहा है कि ओबीसी मुसलमानों को मिल रहे 4 फीसदी  रिजर्वेशन को अब वोक्कालिगा और लिंगायत समुदायों के बीच बांट जाएगा. जिन मुसममानों को ओबीसी  आरक्षण मिलता था, उन्हें अब इकोनॉमिक वीकर सेक्शन के  तहत आरक्षण दिया जाएगा. 

    धार्मिक अल्पसंख्यक आरक्षण समाप्त हुआ:  CM बोम्मई 

    बता दें कि मुसलमानों को ओबीसी से EWS में ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है, इस बीच रिजर्वेशन को लेकर मंत्रिमंडल से बातचीत करने के बाद  मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने संवाददाताओ से बातचीत करते  हुए कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यक आरक्षण समाप्त कर दिया गया है और बिना किसी बदलाव के साथ ही इसे EWS में लाया जाएगा. 

    अल्पसंख्यक समुदाय को EWS में लेकर आए

    सीएम बोम्मई ने आगे कहा कि, अल्पसंख्यक समुदाय को चार फीसदी रिजर्वेशन दिया गया था, उसको अब 2सी और 2डी के बीच बांट दिया जाएगा. जबकि वीरशैव पंचमसाली और लिंगायत  जिन्हें अभी तक 5 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त था. उन्हें अब सात फीसदी रिसर्वेशन मिलेगा.